धर्मपुर-चंबा बस रूट बंद

चंबा वाया जोत मार्ग के दर्जनों ग्रामीणों की बढ़ गई दिक्कतें

चुवाड़ी  –चुवाड़ी मुख्यालय से गुजरने वाली परिवहन  निगम की बस रूट धर्मपुर-चंबा के बंद होने से चंबा वाया जोत मार्ग के दर्जनों गावों की आबादी की मुश्किलें बढ गई हैं। जिसके चलते ग्रामीणों समेत स्कूली व कालेज छात्र देर रात को घरों को लौटाने को मजबूर। अभिभावक वर्ग का कहना है कि बस सुविधा के  बिना उनके बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है।  ग्रामीणों का तर्क है कि देर रात अंधेरे में स्कूल व कालेज से लौटते हुए किसी भी अनहोनी की आशंका बने रहने का डर उन्हें हर समय सताता रहता है। पिछले करीब तीन सप्ताह से धर्मपुर-चंबा रूट का ठप रहना स्कूली छात्रों व ग्रामीणों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया है। बता दंे कि धर्मपुर-चंबा बस रूट बंद रहने से  शाम को चुवाड़ी-जोत बस रूट ही एकमात्र सहारा बना हुआ है। वहीं लोगों ने निराशा जाहिर करते हुए कहा कि शाम को चुवाड़ी-जोत बस रूट का समय निधारित नहीं होने से सवारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कारण यह है कि बस की रवानगी कभी साढ़े छह बजे शाम को तो कभी सात बजे होने से दूरस्थ गांवों को लौटने वाले स्कूली व कालेज छात्र देर रात घर पहुंच रहे हैं। ग्रामीणों ने सरकार से  चुवाडी-जोत बस रूट का समय निधारित करने की बात की है। उधर क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाष रणहोत्रा का कहना है कि बस व स्टाफ  की कमी के चलते दिक्कतें पेश आ रही हंै लोगों की सहूलियत के लिए शीघ्र बस सुविधा मुहैया कराई जाएगी। चुवाड़ी-जोत रूट समय को नए निधारित समय पर चलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।