नए डिजाइन पर बनेंगे आंगनबाड़ी केंद्र

चंबा में मनरेगा के तहत होगा मानकीकरण, बैठक में बोले डीसी विवेक भाटिया

चंबा –जिला चंबा में मनरेगा के तहत निर्मित किए जाने वाले आंगनबाडी भवनों का मानकीकरण किया जाएगा। इन सभी भवनों का डिजाइन समरूप होगा। यह जानकारी उपायुक्त विवेक भाटिया ने बुधवार को ग्रामीण विकास योजनाओं की समीक्षा के लिए आयोजित मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने कहा कि नए बनाए जा रहे आंगनबाड़ी भवनों में बच्चों के आकर्षण से संबंधित फीचर सम्मिलित किए जाएंगे। जिला में मनरेगा के माध्यम से 50 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें 29 का कार्य प्रगति पर है। उन्होंने कहा कि विकास खंड सलूणी में सात, मैहला में बारह, भटियात में तेईस और चंबा में आठ आंगनबाड़ी केंद्र बनाए जाएंगे। विवेक भाटिया ने अधिकारियों को सभी निर्माणाधीन विकास कार्यों को समयबद्ध पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिला में मनरेगा के तहत 60018 विकास कार्यों की जियो टैगिंग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। उन्होंनें कहा कि मनरेगा के तहत किए जा रहे विकास कार्यों में महिलाओं की सहभागिता प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित की जाए। विवेक भाटिया ने कहा कि सभी खंड विकास कार्यालयों के तहत दस-दस ट्रैकिंग रूट की मरम्मत या उन्हें विकसित करने का कार्य किया जाएगा। इससे लोगों को रोजगार के साथ-साथ दूरदराज के क्षेत्रों में साहसिक पर्यटन को भी बल मिलेगा। उन्होंनें बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणा के तहत चंबा में 405 कार्य किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मुरम्मत कार्यों के लिए 247 कार्यों का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उपायुक्त ने इस अवसर पर सभी अधिकारियों को ठोस तरल अपशिष्ट तथा प्लास्टिक कचरे के निष्पादन के लिए वैज्ञानिक तरीके से प्रबंधन करने के निर्देश दिए। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त मुकेश रेपसवाल, एसडीएम दीप्ति मंढोत्रा के अलावा बीडीओ और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।