नूरपुर के अंकू ने पटका बघेईगढ़ का रमेश

दंगल में पहलवानों ने दिखाया दम,दुनेरा के काला ने हराया हिमगिरि का साहब सिंह

सलूणी-उपमंडल मुख्यालय में नाग मंदिर कमेटी की ओर से मिनी दंगल की बड़ी माली के मुकाबले में नुरपूर के अंकू ने बघेईगढ़ के रमेश को हराकर मल्लसम्राट का खिताब जीता। छोटी माली के मुकाबले में दुनेरा के काला ने हिमगिरि के साहब सिंह को हराया। बड़ी माली के विजेता को 21 और छोटी माली के विजेता को 11 हजार रुपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। दंगल मुकाबले के समापन मौके पर युवा भाजपा नेता राहुल ठाकुर ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। उन्होंने विजेता व उपविजेता पहलवानों को पुरस्कृत करने की रस्म भी अदा की। मुख्यातिथि राहुल ठाकुर ने लोगों को मेले की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा कि मेले हमारी समृद्ध लोकसंस्कृति के परिचायक है। उन्होंने मेले के सफल आयोजन को लेकर कमेटी की पीठ भी थपथपाई। उन्होंने अपनी ओर से मेला कमेटी को 21 हजार रुपए की राशि भी प्रदान की। मेला कमेटी की ओर से मुख्यातिथि को पगड़ी पहनाकर और स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित भी किया गया। इससे पहले दंगल मुकाबले के शुभारंभ मौके पर भाजपा आईटी सैल के संयोजक अनिल ठाकुर ने मुख्यातिथि के तौर पर शिरकत की। उन्होंने दंगल कमेटी को 5100 रुपए की राशि भेंट की। रविवार सवेरे दंगल मुकाबलों से पहले कस्बे में मेला कमेटी प्रधान लेखराज की अगवाई में पदाधिकारियों व सदस्यों ने शोभायात्रा भी निकाली, जो कि नाग मंदिर से आरंभ होकर आयोजन स्थल पर आकर समाप्त हुई। इसके बाद दंगल मुकाबलों का विधिवत तरीके से शुभारंभ हुआ। रविवार को आयोजित दंगल मुकाबले में हिमाचल के अलावा पंजाब व हरियाणा के कई नामी पहलवानों ने हिस्सा लिया। रविवार को अवकाश होने के चलते आयोजन स्थल पर दंगल के रोमांचक मुकाबले देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी।