नेरचौक में इलेक्ट्रॉनिक सामान का गोदाम राख

नेरचौक – नेरचौक बाजार में शनिवार दोपहर भीष्ण अग्निकांड में अढ़ाई करोड़ रुपए के इलेक्ट्रॉनिक सामान से भरा स्टोर जलकर स्वाह हो गया। हालांकि असल में कितना नुकसान हुआ है, इसका आकलन साफ नहीं हो पाया है, लेकिन अग्निकांड इतना भीषण था कि नेरचौक शहर धुएं के आगोश में समा गया। जानकारी के अनुसार शनिवार करीब एक बजे रत्ती रोड स्थ्ति इलेक्ट्रॉनिक गोदाम के अंदर से लोगों ने धुआं निकलता देखा। देखते ही देखते धुएं से भीष्ण लपटें उठने लगीं। आसपास के लोग इक्ट्टठा हुए और अग्निशमन विभाग को भी सूचित किया गया,  लेकिन आग इतना भयंकर रूप धारण कर चुकी थी कि अग्निशमन विभाग को भी आग पर काबू पाने के लिए भी तीन घंटों से ज्यादा का समय लग गया। अग्निकांड में स्वाह हुए गोदाम में वाशिंग मशीन, फ्रिज, एलईडी-टीवी, होम थियेटर तथा अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान थे, जो कि पूरी तरह से स्वाह हो गए। अग्निकांड से कुछ देर पहले ही दो गाडि़यों के कंटेनर स्टोर में उतारे गए थे। घटना की सूचना मिलते ही उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर, एडीएम श्रवण मांटा, उपमंडलाधिकारी बल्ह आशीष शर्मा, तहसीलदार राजेंद्र सिंह सहित अन्य सरकारी अमला मौके पर पहुंच गया। उपायुक्त ने दुर्घटना के जांच के आदेश तथा प्रभावितों को नियमानुसार राहत राशि बांटने के आदेश दिए हैं। उधर, गोदाम मालिक संजीव सूद के अनुसार स्टोर में करोड़ों का इलेक्ट्रॉनिक सामान रखा हुआ था, जो पूरी तरह जलकर राख हो गया है।

चार घंटे बाद बुझी बेकाबू लपटें

एक बजे लगी आग पर शाम पांच बजे काबू पाया जा सका। फिलहाल आग लगने के कारण साफ नहीं हो पाए हैं। अग्निकांड में स्वाह हुआ सारा सामान दिवाली के त्योहार के लिए नेरचौक लाया गया था। जिस दो मंजिला भवन के गोदाम में आग लगी, वह भवन सोहन लाल गुप्ता का है, जो राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गुरु कोठा में बतौर प्रिंसीपल कार्यरत हैं। इनकी पांच दुकानों को परवाणू के एक व्यापारी संजीव सूद ने किराए पर ले रखा है। ऊपरी मंजिल निर्माणाधीन होने के कारण वहां अभी कोई नहीं रहता, लेकिन आग लगने से मकान भी पूरी तरह से जर्जर हो गया है। बताया जा रहा है कि अब मकान गिरने की कगार पर आ गया है।