नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में कांस्य पर सिमटा मेजबान हिमाचल

प्रदेश के एकमात्र सेमीफाइनलिस्ट जितेंद्र ठाकुर चोट के कारण मुकाबले से हटे, बद्दी यूनिवर्सिटी में आज होगी खिताबी टक्कर

बीबीएन – बद्दी यूनिवर्सिटी में चल रही एलीट नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में हिमाचली का सफर सिर्फ कांस्य पदक तक सिमट गया। हिमाचल के एकमात्र सेमीफाइनलिस्ट जितेंद्र ठाकुर मेडिकल परीक्षण में अनफिट पाए जाने के बाद सेमीफाइनल मुकाबले में हिस्सा नहीं ले सके। इस तरह उन्हें कांस्य से संतोष करना पड़ा। बतातें चलें कि क्वार्टर फाइनल में जितेंद्र यूपी के सुनील के साथ हुए मुकाबले के दौरान घायल हो गए थे। जितेंद्र के बाहर होते ही नेश्नल चैंपियनशिप में हिमाचल की पदक जीतने की उम्मीदों पर पानी फिर गया। बुधवार को हुए सेमीफाइनल में पहला मुकाबला रेलवे के विनोद तंवर (46-49 किग्रा) और सर्विसेज के सोनू के शानदार बीच हुआ, जिसमें तंवर ने सोनू को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। महाराष्ट्र्र के अजय ने भी दमन के कृष्णवीर सिंह को कड़ी टक्कर दी और बाउट जीत ली। रेलवे के एक अन्य एथलीट आशीष इंशा ने अपने प्रतिद्वंद्वी बंगाल के मंजीत कुमार शॉ को 4-1 से चित्त किया। इसके अलावा रोहित रोकास (75 किग्रा) ने ऑल इंडिया पुलिस के रोहित पर शानदार जीत दर्ज की, जबकि सचिन ने पंजाब के सागर चंद से 5-0 से बाजी जीती। रेलवे से वरिंदर सिंह ने फिर  से मुक्कों की बौछार कर पंजाब के विजय कुमार को 5-0 से हरा दिया। सेमीफाइनल मुकाबले में सर्विसेज ने भी रिंग में अपने दबदबे के साथ टूर्नामेंट जारी रखा। सर्विसेज के ललिता प्रसाद पॉलिपल्ली ने जजों के सर्वसम्मत फैसले से पंजाब के स्पर्श कुमार पर जीत दर्ज की। सर्विसेज के एमडी हुसाम उद्दीन (57 किग्रा) ने राजस्थान के रोशन सेन को 5-0 से हराया। आकाश (63 किग्रा) ने रेलवे के अंकुश दहिया के साथ कड़े मुकाबले के बाद 3-2  से बाउट जीती। दमन के अमित कुमार के खिलाफ 5-0 से बाउट जीतकर नवीन बूर ने फाइनल में प्रवेश किया, जबकि सचिन कुमार ने दिल्ली के राहुल को 5-0 से हराया। नमन तनवर ने उत्तराखंड के कपिल पोखरिया को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जबकि असम के शिवा थापा (63 किग्रा) ने पे्रजिडेंट कप में स्वर्ण पदक विजेता उत्तर प्रदेश के अभिषेक यादव को हराकर फाइनल में जगह बनाई। अखिल भारतीय पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमोद कुमार को गुजरात के जयेश देसाई के खिलाफ 3-2 से हरा दिया। इसके अलावा हरियाणा के अंकित खटाना (75 किग्रा) ने भी चंडीगढ़ के पंकज चौहान को और पंजाब के अर्शदीप सिंह ने महाराष्ट्र के सौरभ लिनेकर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। गुरुवार को बददी यूनिवर्सिटी में चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले होंगे।