नौवीं की परीक्षाओं को भेजे डिमांड

धर्मशाला – हिमाचल प्रदेश के समस्त राजकीय व हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों की नौवीं कक्षा के शीतकालीन विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र शिक्षा बोर्ड द्वारा उपलब्ध करवाए जाने हैं। प्रदेश के समस्त शीतकालीन, राजकीय व बोर्ड से संबद्धता प्राप्त निजी विद्यालयों से उक्त कक्षा के छात्रों की विषयवार संख्या बोर्ड कार्यालय में पांच नवंबर तक वांछित है, ताकि समय पर प्रश्न पत्रों का मुद्रण किया जा सके। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड सचिव धर्मेश कुमार रामोत्रा ने कहा कि स्कूल मुखिया उक्त कक्षा के परीक्षार्थियों की विषयवार संख्या तथा हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित प्रश्न पत्र मुद्रण राशि एक सौ रुपए प्रति छात्र की दर से ऑनलाइन जमा करवाएं। उन्होंने कहा कि समयबद्ध मांग प्रेषित न करने पर प्रश्न पत्रों की अनुपलब्धता के लिए संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य/मुख्याध्यापक स्वयं उत्तरदायी होंगे।