पच्छाद में चार जनसभाएं करेंगे मुख्यमंत्री

उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगेंगे जयराम ठाकुर, आज और कल धूमल बनाएंगे माहौल

सराहां- पच्छाद उपचुनाव की भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के लिए जल्द ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर चार जनसभाएं करेंगे, जिसके लिए अभी तिथि मिलना अभी बाकी है। यही नहीं, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल 12 व 13 अक्तूबर को पच्छाद क्षेत्र के राजगढ़ व सराहां क्षेत्र में चार जनसभाएं करेंगे। यह बात जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने कही। विनय गुप्ता ने बताया कि भाजपा पूरे जोर-शोर से पच्छाद में उपचुनाव लड़ रही है और निश्चित तौर से भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप भारी मतों से जीत दर्ज कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले सात-आठ दिनों से अपने प्रचार के दौरान रीना कश्यप ने लगभग 40 पंचायतों का दौरा कर लिया है, जिसमें भाजपा प्रत्याशी को सुनने व देखने के लिए भारी जनसमूह उमड़ रहा है। विनय गुप्ता ने कहा कि स्थानीय दिग्गज नेता सांसद सुरेश कश्यप, वरिष्ठ नेता बलदेव भंडारी समेत सभी बड़े नेता भाजपा प्रत्याशी के लिए दिन रात प्रचार में लगे हुए हैं और पच्छाद की जनता का भरपूर सहयोग उन्हें मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इनके अलावा संगठन के नेता व मंत्री पूरी तन्मयता से पूरे पच्छाद विस क्षेत्र में जुट गए हैं। निश्चित तौर पर भाजपा अबकी बार 20 के पार यानी 20 हजार की लीड से जीत दर्ज करेगी। कांग्रेस के दिग्गज नेता व प्रत्याशी गंगूराम मुसाफिर पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि पच्छाद की जनता ने उन्हें लंबे समय से आजमाया हुआ है, जिसमें उन्होंने पच्छाद के विकास पर कोई ध्यान नहीं दिया। विनय गुप्ता ने साफ शब्दों में कहा कि यहां जो भी विकास कार्य हुए वे पूर्व में रही भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री शांता कुमार व प्रो. प्रेम कुमार धूमल व वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के दो साल के कार्यकाल में हुए हैं। उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुसाफिर जनता से तीन साल मांग रहे हैं, जबकि हंसी का विषय यह है कि वह 35 सालों से सरकार में मंत्रिमंडल में रहे हैं। जब वह मंत्रिमंडल में रहते हुए यहां का विकास नहीं करवा पाए, तो अब जयराम सरकार में वह क्या करवा पाएंगे, यह जनता खूब जानती है। पच्छाद भाजपा में चल रहे मनमुटाव पर जिला अध्यक्ष ने कहा कि अब भाजपा में सब सामान्य हो चुका है, जो भी मनमुटाव थे, वह बैठकर सुलझा लिए गए हैं।

संगठन के नेता मनमुटाव दूर करने में कामयाब

पच्छाद भाजपा के नेताओं के आपसी मनमुटाव को दूर करने में संगठन के बड़े नेता कामयाब होते दिख रहे हैं, जिसका प्रमाण शुक्रवार को सराहां में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान सभी नेता एक टेबल पर बैठे नजर आए। यही नहीं, पार्टी से नाराज चल रहे वरिष्ठ नेता भूपेंद्र भंडारी, तारा दत्त शर्मा व नरेश शर्मा ने खुलकर मीडिया एवं शिमला संसदीय क्षेत्र के सह-प्रभारी तथा खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया व जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता के सामने आपसी मनमुटाव को भुलाकर भाजपा प्रत्याशी रीना कश्यप के लिए पूरे पच्छाद क्षेत्र में प्रचार करने का बीड़ा उठाया।