पापुआ न्यू गिनी खेलेगा टी-20 वर्ल्डकप

केन्या को हरा आस्ट्रेलिया में होने वाले बड़े टूर्नामेंट के लिए क्वालिफाई

दुबई – अफ्रीकी देश पापुआ न्यू गिनी ने केन्या को हराकर इतिहास में पहली बार आईसीसी ट््वेंटी-20 विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। अगले वर्ष आस्ट्रेलिया में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट में वह दुनिया की दिग्गज टीमों के साथ खेलने उतरेगा। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रविवार को हुए मुकाबले में पीएनजी ने केन्या को 45 रन से हराया। हालांकि अपने पहले विश्वकप में पहुंचने के जश्न के लिए उन्हें स्कॉटलैंड और हॉलैंड के बीच मुकाबले के परिणाम का इंतजार करना पड़ गया। हॉलैंड ने इस मैच में स्कॉटलैंड को चार विकेट से हरा दिया, जिसे 12.3 ओवर में 131 रनों की जरूरत थी। ऐसे में सबसे बेहतर रन रेट के साथ पीएनजी ने ग्रुप में शीर्ष पर रहते हुए विश्वकप के लिए क्वालिफाई कर लिया। पीएनजी के आस्ट्रेलियाई कोच जो डावेस ने कहा कि मैं बहुत भावुक महसूस कर रहा हूं। हम अब अपनी विश्वकप की तैयारियां शुरू करेंगे।

आयरलैंड ने भी किया क्वालिफाई

पीएनजी के अलावा आयरलैंड ने भी टी-20 वर्ल्डकप के लिए क्वालिफाई कर लिया है। उसने ग्रुप बी में छह मैचों में चार जीते और बेहतरीन नेट रनरेट के साथ टॉप पर रही और अब वो अगले साल आस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्डकप खेलेगा।