पीएम से धर्मशाला में मिलेंगे पौंग विस्थापित

नगरोटा सूरियां – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जब धर्मशाला में इन्वेस्टर मीट के लिए आएंगे, तो पौंग बांध विस्थापित अपनी मांगों का एक ज्ञापन उन्हें सौंपेंगे। यह बात प्रदेश पौंग बांध विस्थापित समिति के अध्यक्ष हंसराज ने कही। उन्होंने कहा कि समिति ने पहले भी प्रधानमंत्री कार्यालय को पत्र भेजे हैं, लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया, हमारी एक बड़ी मांग है कि जो रिजर्व भूमि राजस्थान में प्रथम चरण में विस्थापितों को दी गई थी, उन्हें वहीं मुरब्बे मिलने चाहिएं, न कि बीकानेर तथा जैसलमेर में। यदि जमीन नहीं दे सकते, तो उन्हें मुआवजा मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि राजस्थान में विस्थापितों की भूमि पर वहां के भू-माफिया द्वारा कब्जा कर रखा है। हंसराज ने कहा कि राजस्थान में वहां के कर्मचारी-अधिकारी विस्थापितों को परेशान कर रहे हैं और यदि सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं, तो वे नवंबर के अंत में डीसी कार्यालय राजा का तालाब में भूख हड़ताल पर बैठेंगे। इस अवसर पर समिति के सदस्य हुक्म चंद गुलेरिया, मदन लाल, प्यारे लाल, बीएस ठाकुर, रमेश धीमान, रूप लाल, सरला कुमारी, देश राज रविंद्र व बंसीलाल उपस्थित थे।