पेट्रोल-डीजल की नई वैट दरों पर फैसला नहीं

शिमला – राज्य में पेट्रोल व डीजल को लेकर वैट की दरों में होने वाली बढ़ोतरी पर अभी तक सरकार ने कोई फैसला नहीं लिया है। इसे लेकर अधिसूचना तैयार है, लेकिन आबकारी व कराधान विभाग ने उस अधिसूचना को जारी नहीं किया है। इसके तहत यहां पर दोनों पर जीएसटी की दरों में बढ़ोतरी होनी है, जिससे राज्य सरकार को फायदा होगा। सरकार ने ही इसे पहले कम किया था, मगर अभी जीएसटी की नई दरों को लेकर फैसला नहीं हो सका है। उपचुनाव के बाद ही इस पर कोई फैसला हो सकता है। अभी सरकार कैबिनेट की बैठक भी तय नहीं कर रही है, जिसे भी उपचुनाव के दृष्टिगत नहीं किया जा रहा है, क्योंकि सरकार घोषणाएं नहीं कर सकती हैं। यहां पर जीएसटी बढ़ता है, तो पेट्रोल के दाम एक रुपए 12 पैसे प्रति लीटर और डीजल के दाम एक रुपए 27 पैसे प्रति लीटर बढ़ेंगे। वर्तमान में पेट्रोल पर वैट की दर 23.1 फीसदी वसूली जा रही है, जिसे सरकार बढ़ाकर 25 फीसदी करने जा रही है। अधिकतम 14.5 रुपए प्रति लीटर इसे रखा जा रहा है। वहीं डीजल की वर्तमान दर 11.6 फीसदी है, जिसे बढ़ाकर 14 फीसदी किया जा रहा है।