प्रदेश के युवा दौड़ में ‘फिसड्डी’

रिकार्ड फुटफॉल के बाद भी कसौटी पर खरा उतरे मात्र पांच फीसदी

पालमपुर – आर्मी में भर्ती के लिए दौड़ की कसौटी पर प्रदेश के युवा भी फिसड्डी साबित हुए हैं। आलम यह कि टेरिटोरियल आर्मी भर्ती रैली में प्रदेश के लिए रखे गए पहले दिन मैदान में रिकार्ड फुटफॉल के बावजूद मात्र पांच प्रतिशत युवा ही दौड़ की परीक्षा पास कर सके। टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती के लिए शनिवार को पालमपुर की सड़कों पर युवाओं का सैलाब उमड़ पड़ा था। शनिवार और रविवार को प्रदेश के लिए युवाओं को टेरिटोरियल आर्मी में भर्ती का अवसर दिया जा रहा है। शनिवार का दिन कांगड़ा, चंबा, कुल्लु, मंडी तथा लाहुल-स्पीति के युवकों के लिए रखा गया है, जबकि रविवार को बाकी बचे जिलों के युवा भर्ती रैली में भाग ले सकेंगे। शुक्रवार देर शाम से ही हरी वर्दी पहनने का जुनून रखने वाले युवाओं ने पालमपुर पहुंचना शुरू कर दिया था। भर्ती रैली के लिए पहुंचे अधिकारी भी मान रहे थे कि प्रदेश के युवाओं में सेना में जाने का जोश है। जानकारी के अनुसार प्रदेश के पांच जिलों से करीब 6300 युवाओं ने दौड़ में भाग लिया ,लेकिन मात्र 325 ही चुने गए। गौर रहे कि पहले दो दिन पंजाब के लिए आयोजित रैली में करीब तीन हजार युवाओं में से तीन सौ के करीब ही दौड़ में सफल हो पाए थे। उम्मीद जताई जा रही थी अपनी भूमि पर क्षेत्र के युवा अच्छा प्रदर्शन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। मेजर दिनेश शर्मा ने बताया कि भर्ती रैली में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है और बेहतरीन प्रदर्शन करने वालों को ही अगले चरण के लिए चुना जा रहा है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर, चंडीगढ़ और दिल्ली तथा मंगलवार व बुधवार को हरियाणा के युवकों के लिए भर्ती रैली का आयोजन किया जाएगा।