फोटोग्राफर प्रकाश बादल ने कोलकाता में पाया सम्मान

शिमला  – हिमाचल के वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफर प्रकाश बादल को कोलकाता के गगनेंद्र शिल्प प्रदर्शनालय में उनके फोटोग्राफी के योगदान के लिए मानपत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। हिमाचल वन विभाग में कार्यरत प्रकाश को यह सम्मान कोलकाता की प्रसिद्ध संस्था बियोंड विजन द्वारा फोटोग्राफी में सराहनीय योगदान व उनके बेहतर कार्य के  लिए दिया गया। इस अवसर पर बियोंड विजन के सस्थापक विभास देव ने बताया कि प्रकाश की फोटोग्राफी ने देश के अग्रणी फोटोग्राफरों में स्थान बनाया है और बियोंड विजन उन्हें सम्मानित कर उन्हें गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कोलकाता में दि इप्रेशन शीर्षक से आयोजित तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी में देश भर के चुनिंदा फोटोग्राफरों में प्रकाश बादल के चित्रों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया था। इस प्रदर्शनी में उत्तर भारत हिमाचल से प्रकाश अकेले प्रतिभागी थे, जिनके चित्रों का चयन प्रदर्शनी के लिए गया था और उन्हें यह सम्मान प्राप्त हुआ। इससे पहले भी प्रकाश को उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड में भी सम्मान प्राप्त कर चुके हैं।