बालू में दबिश…मिठाइयों के भरे सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कस्बे की तीन दुकानों का किया औचक निरीक्षण

चंबा –फेस्टिवल सीजन के मददेनजर स्वास्थ्य विभाग का मिलावटखोरों व गुणवत्ताहीन वस्तुएं बेचने वालों के खिलाफ अभियान बुधवार को भी जारी रहा। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बालू कस्बे में दबिश देकर तीन मिठाइयों के सैंपल एकत्रित किए। इन सैंपलों को सील करके जांच हेतु कंडाघाट स्थित प्रयोगशाला भेजा गया। प्रयोगशाला में सैंपल के गुणवत्ताहीन पाए जाने की सूरत में विक्त्रेताओं के खिलाफ नियमानुसार आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जानकारी के अनुसार बुधवार को सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा चंबा महेश कश्यप और खाद्य सुरक्षा अधिकारी चंबा वर्षा तथा उरुाम के दल ने शहर के साथ लगते बालू बाजार में मिठाई विेताओं की दुकानों का निरीक्षण किया। इस दौरान गुणवरुाा पर संदेह होने पर गुलाब जामुन, कलाकंद और सोन पापड़ी के सैंपल भी एकत्रित किए। इस कार्रवाई के दौरान विभागीय टीम ने खाद्य एवं मिठाई विेताओं को सफाई व्यवस्था सही रखने की हिदायत भी दी। उधर सहायक आयुक्त खाद्य सुरक्षा महेश कश्यप ने बताया कि बुधवा को बालू बाजार में मिठाइयों की दुकान का औचक निरीक्षण किया गया है। इस दौरान तीन मिठाइयों के सैंपल भी लिए गए हैं। यदि कोई भी विेता गुणवरुााहीन खाद्य वस्तुएं बेचते हुए पाया गया तो उसके विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बहरहाल, बुधवार को भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिलावटखोों व गुणवत्ताहीन वस्तुएं बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। इस कार्रवाई से मिलावटखोरों व गुणवत्ताहीन वस्तुएं बेचने वालों मंे हडकंप मच गया है।