बिलासपुर में एक नवंबर को होगा पहाड़़ी दिवस

शिमला- भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा इस वर्ष राज्य स्तरीय पहाड़ी दिवस एक नवंबर को बिलासपुर में मनाया जाएगा। पहाड़ी दिवस समारोह के कार्यक्रमों की रूपरेखा पर जानकारी देते हुए विभाग की निदेशक कुमुद सिंह ने बताया कि पहाड़ी भाषा के संरक्षण एवं विस्तार के लिए राज्य स्तर पर पहाड़ी दिवस मनाया जाता है। पहाड़ी बोलियां हर हिमाचली की अस्मिता हैं। उन्होंने बताया कि एक नवंबर को राज्य स्तरीय दिवस का शुभारंभ संस्कृति भवन बिलासपुर में बिलासपुर के विधायक सुभाष ठाकुर करेंगे। इस अवसर पर दो विद्वान डा. गौतम शर्मा व्यथित तथा सुदर्शन वशिष्ठ द्वारा पहाड़ी में रचित साहित्य और मूल्यांकन पर शोध पत्र प्रस्तुत करेंगे। इससे प्रदेश के वरिष्ठ विद्वान डा. प्रत्यूष गुलेरी, मदन हिमाचली अमरदेव अंगीरस तथा कुलदीप शर्मा इस पर चर्चा करेंगे। समारोह के द्वितीय सत्र में एक नवंबर को 3 बजे कवि संगोष्ठी होगी। इसमें प्रदेश भर से लगभग 35-40 पहाड़ी भाषा वरिष्ठ तथा नवोदित कवियों को आमंत्रित किया गया है।