बीडीओ प्रताप सिंह को शाबाशी

विकासात्मक योजनाओं के दम पर सभी खड़ों में सलूणी ब्लॉक अव्वल, डीसी ने थपथपाई पीठ

सलूणी – प्रदेश सरकार की पंचायत विकास हेतु चलाई जा रही विभिन्न विकासात्मक योजनाओं को सही ढंग से क्रियान्वित करने को लेकर सलूणी विकास खंड ने अन्य विकास खंडों को पछाड़ते हुए जिला भर में अव्वल स्थान हासिल किया है। इस बेहतर कार्य के लिए डीसी विवेक भाटिया ने विकास खंड अधिकारी सलूणी प्रताप चौहान की पीठ थपथपाई है। बता दें कि विकास खंड अधिकारी प्रताप चौहान ने लोकसभा चुनावों के दौरान सलूणी में पदभार संभाला था  और विभाग द्वारा छह माह के लिए निर्धारित तमाम कार्य व योजनाओं का क्रियान्वयन करवाकर समय पर लक्ष्य की प्राप्ति कर ली है। जिला में प्रथम स्थान हासिल करने के बाद ‘दिव्य हिमाचल’ के साथ विशेष भेंट में कहा कि अप्रैल से अब तक दिए गए लक्ष्य पांच लाख 51 हजार सात सौ से आगे बढ़कर पांच लाख 74 हजार 86 कार्य दिवस अर्जित करवाए हैं। इनमें 54 प्रतिशत महिलाओं को रोजगार दिया गया है वहीं सौ दिन रोजगार के लक्ष्य को भी पूरा किया गया है। साथ ही प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास, मुख्यमंत्री आवास व मुख्यमंत्री आवास रिपेयर योजना का 98 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण किया है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर पंचायत में शाकपिट स्थापित किए जा रहे हैं और नालियों को निर्माण करवाया जा रहा है।  साथ ही मिशन अंत्योदय में टॉप किया है और तमाम कार्यों की शत-प्रतिशत जिओ टैगिंग की गई है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए रमणीक स्थलों को जाने के लिए पर्यटन मार्गों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि खंड की 43 पंचायतों में बनने वाले पक्के पाथ इंटरलाक टाइल वाले बनाए जा रहे हैं, ताकि बर्फ से रास्ते खराब न हों। विभाग के 14 मानकों पर खरा उतरने के कारण विकास खंड सलूणी जिला में प्रथम स्थान पर रहा है। उन्होंने इस उपलब्धियों के लिए कर्मचारियों को भी बधाई दी।