बोपन्ना-शापोवालोव ने पेरिस मास्टर्स के दूसरे दौर में

 

 भारत के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोहन बोपन्ना और उनके कनाडाई जोड़ीदार डेनिस शापोवालोव ने पेरिस मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में विजयी शुरूआत करते हुये पुरूष युगल के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।बोपन्ना-शापोवालोव ने पुरूष युगल के पहले दौर में फ्रांस के बेनोएट पेयरे और स्पेन के फर्नांडो वरदास्को को लगातार सेटों में 6-4, 7-5 से पराजित किया। दोनों टीमों के बीच मैच में कई ब्रेक आये लेकिन भारतीय-कनाडाई जोड़ी 63 मिनट के मैच में विजेता रही।बोपन्ना-शापोवालोव ने 62 अंक जीते जबकि विपक्षी जोड़ी 47 अंक जीत सकी। पेयरे-वरदास्को ने तीन बार अपने ब्रेक अंक बचाये और हाथ आये दो मौकों में से एक बार सर्विस ब्रेक कर सके। बोपन्ना-शापोवालोव ने एक बार ब्रेक अंक बचाया और छह में से तीन मौकों पर विपक्षियों की सर्विस ब्रेक की।भारतीय-कनाडाई जोड़ी का अब अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेज़ और अमेरिका के आस्टिन क्राजिसेक की जोड़ी से मुकाबला होगा। गोंजालेज़-क्राजिसेक ने अपने मुकाबले में पोलैंड के लुकाज कुबोत और ब्राजील के मार्सेलो मेलेो की जोड़ी को 7-6 (5), 4-6, 10-8 से हराया।