भारतीय महिला टीम के सपॉर्ट स्टाफ पर सवाल

नई दिल्ली – सीओए सदस्य डायना इडुल्जी और बीसीसीआई की शीर्ष परिषद की नई सदस्य शांता रंगास्वामी ने शुक्रवार को बोर्ड के सीईओ राहुल जोहरी को पत्र लिखकर महिला राष्ट्रीय टीम के लिए सपॉर्ट स्टाफ की ‘असंवैधानिक’ नियुक्ति पर सवाल उठाए। जीएम (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम महिला क्रिकेट का कार्यभार संभालते हैं। इन नियुक्तियों के लिए वह संदेह के घेरे में हैं। हेमलता काला की अगवाई वाले महिला चयन पैनल ने एक दिन पहले सीईओ को लिखकर दावा किया कि उन्हें सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति प्रक्रिया से दूर रखा गया था। पूर्व भारतीय कप्तान इडुल्जी और रंगास्वामी ने इसके एक दिन बाद राष्ट्रीय महिला टीम के साथ इस तरह के रवैए की आलोचना की। बीसीसीआई संविधान के अनुसार चयनकर्ता ही पुरुष और महिला राष्ट्रीय टीम के सहयोगी स्टाफ की नियुक्त करते हैं। हाल में पुरुष टीम के सपॉर्ट स्टाफ की नियुक्ति के लिए इस प्रक्रिया का पालन किया गया था।