भारत के प्रति देशभक्ति देखने के लिए संघ से जुड़ें औवैसी

हैदराबाद -तेलंगाना के गोशामहल सीट से बीजेपी विधायक राजा सिंह ने एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई अकबरुद्दीन ओवैसी को आरएसएस में शामिल होने का प्रस्ताव दिया है। राजा सिंह ने कहा कि औवैसी भाइयों को अगर भारत के प्रति देशभक्ति देखनी है तो उन्हें आरएसएस के साथ जुड़ना चाहिए। उन्होंने असदुद्दीन ओवैसी को गद्दार और अकबरुद्दीन ओवैसी को देशद्रोही करार दिया। राजा सिंह ने ट्वीट कर कहा कि लगभग 1000 कार्यकर्ताओं के साथ गोशामहाल में आरएसएस के पथसंचलन कार्यक्रम में हिस्सा लिया। मैं असदुद्दीन और अकबरुद्दीन ओवैसी से कहना चाहता हूं कि अगर आपको भारत के प्रति देशभक्ति देखनी है तो आरएसएस में जुडि़ए। आपको पता चल जाएगा कि भारत माता की जय, वंदे मातरम् का महत्त्व क्या होता है। उन्होंने कहा कि अकबरुद्दीन औवैसी गद्दार हैं और उनका छोटा भाई देशद्रोही है। उन्होंने कहा कि दोनों भाई देश के खिलाफ बाते करते हैं। भारत माता की जय नहीं कहते हैं। श्री सिंह ने कहा कि आरएसएस देशद्रोहियों को लाठी उठाकर देश से बाहर करना जानती है। बता दें कि हैदराबाद की गोशामहल सीट से जीतने वाले बीजेपी विधायक टाइगर राजा सिंह अकसर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं।