भारत दौरे से बाहर हुए शाकिब

ढाका –  मैच फिक्सिंग के लिए सट्टेबाजों द्वारा संपर्क साधने की जानकार आईसीसी को न देने के कारण बंगलादेश के नंबर एक ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर आईसीसी ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया है जिससे वह तीन नवम्बर से शुरू होने वाले भारत दौरे से भी बाहर हो गए हैं। शाकिब ने हाल में बंगलादेशी खिलाड़ियों की हड़ताल का नेतृत्व किया था। शाकिब ने पिछले तीन दिनों से राष्ट्रीय टीम के ट्रेनिंग सत्र में भी हिस्सा नहीं लिया था और अब उन पर दो साल का प्रतिबंध लग गया है जिसमें एक साल की सजा निलंबित है। शाकिब यदि प्रतिबंध की निलंबित सजा के सन्दर्भ में शर्तों का पालन करते हैं तो वह 29 अक्टूबर, 2020 से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलना शुरू कर सकते हैं।