मंडलायुक्त की रिपोर्ट में कांग्रेस के आरोप खारिज

शिमला— पच्छाद में पेयजल पाइपों के वितरण को लेकर कांग्रेस द्वारा की गई शिकायत पर डिविजनल कमिश्नर शिमला राजीव शर्मा ने रिपोर्ट दे दी है। सूत्रों के अनुसार उन्होंने रिपोर्ट में कांग्रेस के आरोपों को खारिज किया है। बताया जाता है कि रिपोर्ट में पाइपों के वितरण के मामले में कहा गया है कि यह आर्डर पहले से दिया गया था और वहां पाइपों का वितरण नहीं किया गया है, बल्कि ट्रक को अनलोड किया गया है। इसी तरह से बिजली बोर्ड के खंबे लगाने को लेकर की गई शिकायत को भी नकारते हुए उन्होंने इसे पुराना कार्य बताया है। डिविजनल कमिश्नर की रिपोर्ट का अध्ययन करने के साथ ही प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने चुनाव आयोग को यह रिपोर्ट भेज दी है। देर शाम प्रदेश चुनाव विभाग को मिली रिपोर्ट को राष्ट्रीय चुनाव आयोग को भेजा गया है। इसके साथ कांग्रेस ने एक और शिकायत विधानसभा के अध्यक्ष डा. राजीव बिंदल के खिलाफ भी दी है। कांग्रेस का आरोप था कि पच्छाद में चुनाव आचार संहिता लागू होने के बावजूद आईपीएच विभाग द्वारा वहां पॉलीहाउस के लिए पाइपों का वितरण किया गया है। कांगे्रस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए इस पर कार्रवाई की मांग की थी।