मां सीता से मिलने अशोक वाटिका पहुंचे हनुमान

डलहौजी में रामा नाटक क्लब के कलाकारों ने किया लोगों का मनोरंजन

डलहौजी –सदर बाजार डलहौजी में रामा नाटक क्लब के तत्वावधान में आयोजित रामलीला की आठवीं रात्रि का शुभारंभ मां काली जी की आरती ‘अंबे तू है जगदंबे काली’ के साथ हुआ। इसके पश्चात् श्री राम सेना शिविर से बजरंगबली हनुमान को सीता से मिलने भेजा गया जहां भगवान श्रीराम को विभीषण से पता चला कि रावण ने सीता को कहां छुपा कर रखा है। सीता का कुशलक्षेम जानने के बाद हुनमान ने अशोक वाटिका को उजाड़ा जहां रावण के बेटे अक्षय कुमार सहित तमाम बागबानों को मौत के घाट सुलाया। हनुमान लीला को देखकर हाल में दर्शक रोमांचित हो उठे। अक्षय की मौत पर रावण ने मेघनाथ को हनुमान को गिरफ्तार करने भेजा, जिसमें मेघनाथ ने हनुमान को  फांस में बांध कर रावण के समक्ष पेश किया। इस दौरान दोनों के बीच नोकझोंक होती है। इस दौरान रावण हनुमान को मारने के लिए तलवार उठाते है तब विभीषण रावण को रोकते है और दूत का वध न करने को कहते है वहीं विभीषण रावण को समझाने का प्रयास करते है कि इस रपात को बंद कर सीता को सम्मान सहित श्री रामचंद्र को लौटा दो, जिस पर क्रोधित होकर रावण द्वारा अपने भाई विभीषण को घर का भेदी लंका ढाय की उपमा देकर अपमानजनक तरीके से लंका से बाहर का रास्ता दिखाते हैं। इसके पश्चात विभीषण श्रीराम की शरण में चले जाते हैं वहीं, अंगत को दूत बनाकर लंका के लिए रवाना किया जाता है।