यशराज का भाषण दमदार

वन्य प्राणी सप्ताह के तहत होनहारों ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

चंबा –राजकीय महाविद्यालय चंबा में ईको क्लब व प्राणी विभाग के सयुंक्त तत्त्वावधान में सोमवार को वन्य प्राणी सप्ताह के तहत वन्य प्राणी संरक्षण संबंधित कार्यक्रम और विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डा. शिव दयाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। ईको क्लब के प्रभारी एवं प्राणी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मनेश वर्मा ने कहा कि वन्य प्राणियों के संरक्षण हेतु पूरे विश्व में यह सप्ताह लोगों की जागरूकता हेतु मनाया जाता है। इस लक्ष्य की पूर्ति हेतु भाषण, प्रश्नोत्तरी, नारा लेखन व पोस्टर बनाओ प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। भाषण प्रतियोगिता में यशराज प्रथम, प्रश्नोत्तरी में मनोज और अमित प्रथम, मंजु और संगीता द्वितीय, स्मृति और सुदीक्षा तृतीय, नारा लेखन में प्रियंका कुमारी और पोस्टर मेकिंग में मीनाक्षी देवी प्रथम रहे। मुख्यातिथि डा. शिव दयाल ने कहा कि इस तरह की सह शैक्षणिक गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास व समाज में जागरूकता हेतु अत्यंत सहायक सिद्ध होती हैं। उन्होंने कहा कि वन्य प्राणियों को भी हम इंसानों की तरह जीने का पूरा हक है व हम अपने स्वार्थसिद्धि के लिए वन्य प्राणियों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पृथ्वी के सभी प्राणी खाद्य श्रृंखला में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इसलिए इनका संरक्षण आवश्यक है। तदोपरांत मुख्यातिथि ने प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया। इस मौके पर डा. हेमंत पाल, डा. जितेंद्र ठाकुर, डा. आशीष कुमार, प्रोफेसर प्रोमिला व प्रोफेसर अविनाश इत्यादि मौजूद रहे।