रविशंकर प्रसाद ने वापस लिया मंदी वाला बयान

नई दिल्ली – अर्थव्यवस्था की मंदी पर दिए गए बयान पर चौतरफा घिरे केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने अपना बयान वापस ले लिया है। प्रसाद ने एक प्रेस बयान जारी कर कहा कि मेरे वीडियो के एक हिस्से को पूरी तरह से तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। एक संवेदनशील शख्स होने के नाते वह अपना बयान वापस लेते हैं। दरअसल मोदी सरकार में कानून मंत्रालय की जिम्मेदारी संभालने वाले रविशंकर प्रसाद ने शनिवार को एक प्रेस कान्फे्रंस में बेरोजगारी और अर्थव्यवस्था में सुस्ती को पूरी तरह खारिज करते हुए अजीब सा तर्क दिया था कि दो अक्तूबर को रिलीज हुई तीन फिल्मों ने 120 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। ऐसे में देश में मंदी होने की बात करना गलत है। उधर, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वढेरा ने रविशंकर प्रसाद पर तंज कसते हुए उन्हें फिल्मी दुनिया से बाहर निकलने की सलाह दी है।