राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय की क्लास में छात्रा ने दिया गलत जवाब।

प्रदेश के एक मात्र महिला बहुतकनीकी सस्थान कंडाघाट का राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने औचक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने सस्थान में फार्मेसी की केमिस्ट्री लैब, इलेक्ट्रॉनिक लैब, के साथ-साथ लाइब्रेरी की जांच भी की। इसके बाद उन्होंने सस्थान की छात्राओं से प्रश्न भी पूछे। छात्राओं ने भी पूछे गए सभी सवालों के उत्तर सही दिए। अपने इस दौरे के दौरान राज्यपाल ने छात्राओं के साथ की जा रही बातचीत की तरफ छात्राओं का ध्यान है कि नहीं, को लेकर उन्होंने जीवन के तीन मूल मंत्र मन, बुद्धि व शरीर बताए। मूल मंत्र बताने के बाद तुरंत उपस्थित छात्राओं में से राज्यपाल ने एक छात्रा को उठा कर तीन मूल मंत्र बताने के लिए कहा। इस पर सस्थान की छात्रा ने मन, बुद्धि व इच्छा बता डाला। जबकि इच्छा नहीं, शरीर बताना था। छात्रा के इस उत्तर से राज्यपाल भी हंस पड़े और संस्थान की छात्राओं को जो बात बताई जाती है उसे ध्यान पूर्वक सुनने को कहा। इस दौरान सस्थान की छात्रा द्वारा गीत भी प्रस्तुत किया गया।