रेलवे का नहीं होगा निजीकरण

नई दिल्ली – भारतीय रेलवे का निजीकरण नहीं किया जाएगा और यह भारत सरकार की इकाई बनी रहेगी। इसकी जानकारी देते हुए रेल मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि भारतीय रेलवे का निजीकरण नहीं होगा। इसके लिए मैंने इनकार कर दिया है। यह भारत सरकार की इकाई बनी रहेगी। यह भारत के लोगों की सेवा करती रहेगी, लेकिन मैं रेलवे में बड़े निवेश पर विश्वास करता हूं। पीयूष गोयल ने बताया कि अगले तीन से चार सालों में भारतीय रेलों में भी वाई-फाई सर्विस की शुरुआत होगी।