वरिष्ठ नागरिकों की अनदेखी से खफा

आल इंडिया वरिष्ठ सिटीजन फोरम की चंबा यूनिट के प्रधान ने जाहिर की नाराजगी

चंबा –आल इंडिया वरिष्ठ सिटीजन फोरम की चंबा जिला यूनिट के प्रधान पीसी ओबराय ने वरिष्ठ नागरिकों की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने कहा कि कुछेक विभागों को छोडकर शेष मे वरिष्ठ नागरिकों की सुध लेने वाला कोई नहीं है। उन्होंने साथ ही कहा कि केंद्र व राज्य सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं को भी संबंधित विभाग बेहतर तरीके से लागू करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाते। पीसी ओबराय ने कहा कि पहली अक्तूबर को पूरे विश्व में वरिष्ठ नागरिक दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन जिला स्तर पर कल्याण विभाग की ओर से उपायुक्त की अध्यक्षता में कार्यक्त्रम का आयोजन किया जाता है। मगर बडे खेद का विषय है कि इस वर्ष चंबा जिला मुख्यालय में वरिष्ठ नागरिक दिवस पर कोई कार्यक्त्रम का आयोजन ही नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि इस अनदेखी से जिला के वरिष्ठ नागरिकों को खासा आघात लगा है, क्योंकि 85 वर्ष की आयु पार कर चुके बुर्जुग समारोह में सम्मानित होने का सपना संजोए हुए थे। पीसी ओबराय ने कहा है कि वरिष्ठ नागरिक दिवस पर मुख्यालय में कार्यक्त्रम न होने को लेकर कल्याण विभाग की ओर से अभी तक कोई वजह भी नहीं बताई गई है। उन्होंने कहा कि जिला में वरिष्ठ नागरिकों को दी जाने वाली सहूलियत की मांग पर भी कोई गौर नहीं किया जा रहा है। जिससे वरिष्ठ नागरिक खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं। बहरहाल, आल इंडिया वरिष्ठ सिटीजन फोरम की चंबा जिला यूनिट के प्रधान पीसी ओबराय ने वरिष्ठ नागरिकों की अनदेखी पर नाराजगी जाहिर की है।