वार्नर के विस्फोट में उड़ा श्रीलंका

पहले टी-20 में आस्ट्रेलिया की 134 रन से सबसे बड़ी जीत

एडिलेड – सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (नाबाद 100) के आतिशी शतक से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को पहले टी-20 मुकाबले में 134 रन के बड़े अंतर से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। आस्ट्रेलिया की टी-20 में रनों के लिहाज से यह सबसे बड़ी जीत है। आस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में दो विकेट पर 233 रन का विशाल स्कोर बनाने के बाद श्रीलंका को नौ विकेट पर 99 रन पर थाम लिया। मात्र 56 गेंदों पर 10 चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 100 रन बनाने वाले वार्नर को प्लेयर ऑफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया। रविवार को 33 वर्ष के हो गए वार्नर ने टी-20 में अपना पहला शतक बनाकर खुद को जन्मदिन का शानदार तोहफा दे दिया। वार्नर ने आस्ट्रेलिया की पारी की आखिरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया और हवा में उछलते हुए इसका जश्न मनाया।