शिक्षण संस्थानों को विभाग से फटकार

एनएसपी पोर्टल पर छात्रवृत्ति के पात्रों का ऑनलाइन नहीं किया रिकार्ड

शिमला – नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल यानी कि एनएसपी पोर्टल पर हजारों वजीफा पात्र छात्रों का रिकार्ड ऑनलाइन नहीं हो पाया है। इस वजह से इन हजारों छात्रों का वजीफा रोक दिया गया है। शिक्षण संस्थानों की लापरवाही की वजह से छात्रों के खाते में स्कॉलरशिप की राशि नहीं आ रही है। हालांकि शिक्षा विभाग ने राज्य के शिक्षण संस्थानों की इस लापरवाही को देखते हुए उन्हें फटकार लगाई है। विभाग ने शिक्षण संस्थानों को निर्देश दिए हैं कि वह जल्द एनसीपी पोर्टल में छात्रों की जानकारी भेंजे, ताकी वजीफे  के लिए आवेदन करने वाले छात्रों के दस्तावेजों को शिक्षण संस्थानों की ओर से भेजे गए आवेदनों के साथ मिलाने के बाद छात्रों को वजीफा राशि जारी की जा सके। शिक्षा विभाग ने एनएसपी पोर्टल पर छात्रों का रिकार्ड न डालने वाले संस्थानों पर कार्रवाई करने के निर्देश भी जारी किए हैं। शिक्षा विभाग ने दो टूक कहा है कि अगर तय समय पर शिक्षण संस्थान वजीफा पात्र छात्रों की जानकारी ऑनलाइन नहीं भेजते हैं, तो ऐसे में उनसे जवाब तलब किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने साफ किया है कि अगर संस्थान छात्रों का रिकार्ड एनएसपी पोर्टल पर नहीं चढ़ाते हैं, तो ऐसे में हजारों छात्रों का वजीफा रोका जा सकता है। ऐसे में शिक्षण संस्थानों की लापरवाही से जरूरतमंद छात्रों का वजीफा भी रूक सकता है। बता दें कि छात्रवृत्ति घोटाले के बाद सरकार व शिक्षा विभाग ने तय किया है कि छात्रों को वजीफा राशि तभी जारी की जाएगी, अगर शिक्षण संस्थानों से वेरिफाई कर एनएसपी पोर्टल पर डाला गया है।