शिक्षा नियामक आयोग अध्यक्ष कटोच राडार पर

शिमला – हिमाचल प्रदेश शिक्षा नियामक आयोग के अध्यक्ष केके कटोच की मुसीबतें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। दरअसल आयोग के अध्यक्ष को पांच कर्मचारियों को निलंबित करना इस बार भारी पड़ गया है। बताया जा रहा है कि आयोग के अध्यक्ष पर पहले से ही अनियमितताओं को लेकर जांच चल रही है, ऐसे में सरकार ने उन्हें आयोग से जुड़ा कोई भी फैसला लेने पर रोक लगाई थी, बावजूद इसके आयोग के अध्यक्ष ने चार से पांच अधिकारियों को निलंबित किया है। इन कर्मचारियों ने आयोग के अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है व शिक्षा प्रधान सचिव को शिकायत पत्र सौंपा है। जानकारी के अनुसार शिक्षा प्रधान सचिव ने उच्च शिक्षा निदेशक अमरजीत शर्मा को इस जांच का प्रभारी बनाया है। अब वही इस पूरे मसले पर जांच करेंगे कि आखिर आयोग के अध्यक्ष ने क्यों इतने कर्मचारियों को निलंबित किया है। बता दें कि शिक्षा नियामक आयोग के अध्यक्ष पर पहले से भी जांच चल रही है। फिलहाल निजी शैक्षणिक संस्थान नियामक आयोग के सदस्य ने अपने ही कार्यालय के कर्मचारियों को डिसमिस करने के आदेश देकर अपनी ही मुसीबतें बढ़ा ली हैं। इन आदेशों के बाद आयोग के कर्मचारी और अध्यक्ष में टकराव और अधिक बढ़ गया है, वहीं शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव ने आयोग सदस्य के इस तरह के कोई भी आदेश करने के लिए प्रतिबंध लगा दिया है। विद्यार्थी परिषद के साथ भी से भी टकराव हुआ था