शिक्षा से खिलवाड़! यहां शास्त्री और भाषा अध्यापक ही पढ़ा रहे गणित, साइंस और अंग्रेजी।

सरकार बेहतर शिक्षा देने के चाहे कितने ही दावे कर ले, पर हकीकत इसके बिलकुल विपरीत है। कहीं अध्यापक नहीं है, तो कहीं छात्रों को बैठने की जगह नहीं है, तो कहीं अन्य बुनयादी सुविधाएं भी नहीं है। शिक्षा खंड नेरवा के अंतर्गत राजकीय उच्च पाठशाला बजाथल में भी अध्यापकों के अभाव में छात्रों के भविष्य के साथ ऐसा ही खिलवाड़ हो रहा है। 35 छात्रों वाला यह स्कूल मात्र एक एलटी और एक शास्त्री के सहारे चल रहा है। अभिभावक पिछले तीन सालों से इस स्कूल में गणित, अंग्रेजी और विज्ञान विषय के अध्यापक नियुक्त करने की मांग कर रहे हैं, परंतु सरकार के कानों तक इन अभिभावकों की आवाज नहीं पंहुच पाई है। ऐसे में सरकार की इस अनदेखी से गुस्साए अभिभावकों ने बैठक कर अब दो टूक चेतावनी दे डाली है कि यदि एक हफ्ते के अंदर इन विषयों के अध्यापकों की नियुक्ति नहीं की गई तो वह स्कूल में ताला जड़ देंगे।