श्रीलंका में भारतीय उच्चायोग भी था निशाने पर

कोलंबो – श्रीलंका की पार्लियामेंट सिलेक्ट कमेटी (पीएससी) ने  ईस्टर धमाकों की जांच रिपोर्ट जारी की। 1649 पेज की जांच रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि 21 अप्रैल को हुए धमाकों के दौरान आतंकियों के निशाने पर भारतीय उच्चायोग भी था, लेकिन वे सफल नहीं हो सके। ईस्टर के दिन तीन चर्च और पांच होटलों में 8 सीरियल धमाके हुए थे, जिसमें 11 भारतीय समेत 277 की मौत हुई थी। अब इस हमले के कई दिनों पर यह खुलासा होना भी काफी अचंभित करता है कि भारतीय उच्चायोग आतंकियों के निशाने पर था।