सरकार हमें नहीं चाहिए उपहार

एचआरटीसी पीसमील कर्मियों ने मांगें न मानने पर जताया विरोध

हमीरपुर – एचआरटीसी के पीसमील कर्मचारियों ने निगम द्वारा दिए जा रहे उपहार नहीं लिए। हालांकि कर्मचारियों ने निगम के खिलाफ अपना रोष प्रक्ट किया है, क्योंकि उनकी मांगों को हर बार नजरअंदाज किया जा रहा है। पीसमील कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार व परिवहन मंत्री से मांग की है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। बता दें कि हिमाचल पथ परिवहन निगम अपने सभी कर्मचारियों को दिवाली पर्व पर मिठाई के डिब्बे बांट रहा है, लेकिन हमीरपुर डिपो में तैनात करीब 40 पीसमेल कर्मचारियों ने मिठाई के डिब्बे लेने से इनकार कर दिया और निगम के खिलाफ रोष प्रक्ट किया है। क्योंकि पीसमील कर्मचारी समय-समय पर अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन सरकार अभी तक उनके खिलाफ कोई रणनीति नहीं बना पाई है। ऐसे में प्रदेश के सभी पीसमील कर्मचारी काफी निराशा हैं। बताया जा रहा है कि हमीरपुर जिला के अलावा दूसरे जिलों में भी अधिकतर पीसमील कर्मचारियों ने निगम के गिफ्ट कबूल नहीं किए हैं। पीसमील कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार व परिवहन मंत्री से आग्राह किया है कि उनकी मांगों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, नहीं तो प्रदेश के सभी पीसमील कर्मचारी सड़कों पर उतरकर अपनी मांगों को लेकर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे। इसकी जिम्मेदारी निगम प्रबंधन व प्रदेश सरकार की होगी। इसके अलावा निगम के कुछेक रेगुलर चालक व परिचालकों ने भी निगम के उपहार नहीं लिए हैं।