सरफराज अहमद से कप्तानी छीनी

टेस्ट में अजहर अली, टी-20 में बाबर संभालेंगे पाक टीम की कमान

लाहौर – पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान सरफराज अहमद के बारे में चल रहीं तमाम अटकलों पर शुक्रवार को विराम लग गया। उन्हें बोर्ड ने टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम की कप्तानी से हटाने का फैसला किया है। उनकी जगह अजहर अली टेस्ट और बाबर आजम इंटरनेशनल टी-20 टीम के कप्तान बनाए गए हैं। इसकी पुष्टि पीसीबी ने की है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने आधिकारिक बयान में कहा कि अनुभवी बल्लेबाज अजहर अली आस्ट्रेलिया के खिलाफ दो टेस्ट मैचों में टेस्ट टीम की अगवाई करेंगे, जबकि बाबर आजम नवंबर में होने वाले इस दौरे में टी-20 टीम का जिम्मा संभालेंगे। सरफराज पिछले दो वर्षों से तीनों प्रारूपों में कप्तान थे। उनकी अगवाई में पाकिस्तान ने 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। टेस्ट और वनडे में उनकी अगवाई में पाक की रैंकिंग नीचे गिरी, जबकि श्रीलंका के खिलाफ हाल में टी-20 सीरीज में उसने सभी मैच गंवाए।