सहकारी बैंक कर्मियों के लिए दिवाली बोनस

शिमला – सहकारी बैंक ने वर्ष 2018-19 ने 41.09 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ हासिल किया है। निदेशक मंडल की एक बैठक शुक्रवार को शिमला में हुई। इसमें बताया गया कि 31 मार्च, 2019 को समाप्त वित्त वर्ष में 2018-19 के दौरान बैंक ने 125.45 करोड़ रुपए का सकल लाभ तथा समस्त  वैधानिक प्रावधानों के उपरांत 41.09 करोड़ का शुद्ध लाभ अर्जित किया। बैठक की अध्यक्षता बैंक के अध्यक्ष खुशी राम बालनाहटा ने की। निदेशक मंडल ने कर्मचारियों, दैनिक भोगी व अंशकालीन कर्मचारियों को दीपावली के पर्व पर बोनस व अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। बैंक अध्यक्ष ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं। बैठक में बैंक के एनपीए पर चर्चा की गई और तय किया गया कि ऋण वसूली में तेजी लाई जाए, ताकि बैंक का एनपीए नियंत्रण में आ सके। बोर्ड ने बैंक की आंतरिक कमेटियों द्वारा संबंधित वैधानिक मामलों में लिए गए फैसलों, आरबीआई, नाबार्ड को प्रेषित विभिन्न वैधानिक रिपोर्ट्स आदि पर भी चर्चा उपरांत अपनी सहमति प्रदान की।