सुहागिनों की धड़ाधड़ शॉपिंग से दुकानदार खुश।

करवा चौथ के दौरान शहरों में रौनक बढ गई है। दुकाने दुल्हनों की तरह सज गई हैं। सुहागिने जी भर कर शॉपिंग कर रही हैं। इस दिन का महिलाओं को साल भर से इंतजार करती हैं और कई दिन पहले से ही व्रत की तैयारियां शुरू कर देती हैं। फिर चाहे वो पूजन की तैयारी हो या सजने संवरने की। बात करें सरकाघाट बाजार की तो सरकाघाट बाजार करवा चौथ के लिए इन दिनों पूरी तरह से सज चुका है। वहीं, सुहागिनों में भी करवाचौथ के व्रत के लिए खूब क्रेज है। मेहंदी समेत श्रृंगार के लिए व्रत से पहले पार्लरों में एडवांस बुकिंग चल रही है। पहली बार करवा चौथ का व्रत रखने वाली महिलाओं के लिए ये व्रत बहुत अच्छा है।