सेना के जवान ने मारा था बैजनाथ का टैक्सी चालक

बैजनाथ के टैक्सी चालक का हत्यारा पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने हत्या के आरोप में सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं जवान ने खुद अपना जुर्म कबूल किया है। सेना का जवान जिला हिसार, हरियाणा का निवासी है, जो कि अल्लिाल छावनी में तैनात था। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल की गई लाइसेंसी रिवाल्वर और कुछ जिंदा कारतूस भी जब्त किए हैं। वहीं इस सारी घटना के पीछे अवैध संबंधों की कहानी सामने आई है। आरोपी ने अपना गुनाह कबूल करते हुए बताया है कि उसकी पत्नी और टैक्सी ड्राइवर अश्वनी के अवैध संबंध थे। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि जब उसे इस बात का पता चला, तो उसने टैक्सी ड्राइवर की जानकारी जुटाकर उसे मारने की योजना बनाई। इसी योजना के तहत उसने 22 सितंबर को टैक्सी बुक करवाई और फिर इधर-उधर घूमने के बाद आखिरकार रानीताल के पास एकांत स्थान पर मौका पाकर अश्वनी को गोलियां मारकर उसका कत्ल कर दिया। उसने बताया कि उसने मृतक को सेल्फी लेने के बहाने सड़क के नीचे बुलाया और वहीं उस पर गोलियां दाग कर उसका मर्डर कर दिया। फिर वह गाड़ी लेकर अल्हिलाल कैंट वापस आ गया। सूत्रों की मानें तो मृतक के पिता आरोपी के घर दूध देने जाते थे। इसी दौरान मृतक के संबंध उस आरोपी की बीवी के साथ बन गए, जिसके चलते फौजी ने टैक्सी चालक का कत्ल कर दिया। कत्ल के बाद मृतक के पिता दूध देने जाते रहे। एक दिन उनकी नजऱ वहां खड़ी गाड़ी पर पड़ी, जिसके चलते उनको शक हुआ और वह गाड़ी की डुप्लीकेट चाबी लेकर चुपचाप वहां पहुंचे और जैसे ही उन्होंने गाड़ी का रिमोट दबाया, गाड़ी खुल गई। तब उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और आरोपी पुलिस की गरिफ्त में आ गया। अगर आरोपी गाड़ी को कहीं ठिकाने लगा देता, तो इस केस का सुलझ पाना मुश्किल हो जाता। पुलिस ने आरोपी को रविवार को देहरा कोर्ट में पेश किया, जहाँ उसे चार दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया। सोमवार को हरिपुर पुलिस आरोपी को शिनाख्त के लिए घटनास्थल पर लेकर आई और आरोपी ने सारी घटना की जानकारी पुलिस को दी कि कैसे उसने इस जगह घटना को अंजाम दिया।