स्कूली छात्रों साइबर क्राइम पर बांटी जानकारी

पुलिस कल्याण सप्ताह में पुलिस दल ने समलेउ, किहार, तीसा के विद्यार्थियों को थाने बुलाकर किया जागरूक

चंबा – जिला पुलिस की ओर से विश्वास योजना के तहत पुलिस कल्याण सप्ताह मनाया गया। इस योजना के अंर्तगत पुलिस दल ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय समलेउ, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय किहार, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तीसा तथा गुरुनानक पब्लिक स्कूल डलहौजी के छात्र- छात्राओं को संबंधित थानों में बुलाकर जागरूक किया। इसके साथ ही छात्रों को पुलिस की कार्यप्रणाली से भी अवगत करवाया गया। इस दौरान विद्यार्थियों को साइबर फ्राड व सरकार द्धारा चलाई गई हेल्पलाइन शक्ति एप्प, चाइल्ड हेल्पलाइन 1098, वुमन हेल्पलाइन 1091, गुडि़या हेल्पलाइन 1515 व आपातकालीन नंबर 112 के बारे में भी जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त छात्रों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के बारे भी जागरूक किया गया। उधर, एसपी चंबा डा. मोनिका ने बताया कि इस अभियान के दौरान स्कूली बच्चों को पुलिस की कार्यप्रणाली बताई गई है। उन्हें बताया गया है कि आम नागरिकों को पुलिस से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। पुलिस लोगों की सहायता के लिए हमेशा तत्पर है और किसी भी समय पुलिस को कोई भी सूचना दी जा सकती है। सूचना देने वाले का नाम पूर्ण रूप से गोपनीय रखा जाता है।