स्कूली बच्चों के  लिए जल्द शुरू होगी हेल्पलाइन

शिमला – प्रदेश के स्कूली बच्चों के लिए जल्द ही नई हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। 1098 हेल्पलाइन शुरू करने के बाद बाल कल्याण विभाग, आईटी और शिक्षा विभाग द्वारा यह पहली बार हेल्पलाइन शुरू करने पर योजना तैयार की जा रही है। इस हेल्पलाइन में बच्चे अपनी स्कूल और घर संबंधी परेशानियों से निपटने के लिए मदद मांग सकते हैं। सूचना है कि शिक्षा विभाग द्वारा इस प्रस्ताव को तैयार करने के लिए आइटी विभाग और बाल कल्याण विभाग से सहयोग मांगा है। जानकारी के मुताबिक इन विभागों से बातचीत शुरू हो गई है। इसमें ऐसी हेल्पलाइन स्कूली छात्रों के लिए बनाई जाएगी, जिसमें बच्चों की शिकायत का निपटारा बेहद कम समय में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसमें बच्चे अपने स्कूल की व्यवस्था और स्कूल में पेश आने वाली परेशानी को सुधारने के बारे में सुझाव भी दे सकते हैं। यह हेल्पलाइन उन बच्चों के लिए काम करेगी, जिसमें वह अपने घर की परेशानियों के बारे में भी हेल्पलाइन में विशेषज्ञों से मदद मांग सकेंगे। यह हेल्पलाइन सरकारी स्कूल ही नहीं, बल्कि निजी स्कूल के बच्चों के लिए भी काफी मददगार साबित होगी। प्रदेश में इस हेल्पलाइन के तहत काउंसिलिंग टीम में बाल कल्याण से विशेषज्ञों को भी जोड़े जाने पर भी विचार किया जा रहा है। टीम में प्रदेश के बेहतर शिक्षकों और बुद्धिजीवियों को भी शामिल किया जा रहा है। इस हेल्प लाइन के तैयार होने के बाद वार्षिक तौर पर इसकी समीक्षा संबंधित बाल कल्याण विभाग और शिक्षा विभाग करेगी, जिसकी रिपोर्ट को संबंधित अफसर और प्रदेश सरकार को सौंपेंगे।