स्वास्थ्य कारणों से नहीं लड़ा उपचुनाव

धर्मशाला – पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव सुधीर शर्मा ने कहा है कि उनके उपचुनाव न लड़ने की वजह स्वास्थ्य कारण हैं। विदेश से स्वास्थ्य लाभ लेकर धर्मशाला लौटे सुधीर शर्मा ने शनिवार को अपने निवास स्थान रक्कड़ में अनौपचारिक बातचीत में कहा कि वह अपने स्वास्थ्य कारणों से चुनाव नहीं लड़ पाए। डाक्टरों की सलाह के मुताबिक उन्हें स्वस्थ होने में अभी करीब दो माह और लगेंगे। उन्होंने फिर दोहराया कि वह कांग्रेस के थे और कांग्रेस के ही हैं। यही वजह है कि उन्होंने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन धर्मशाला में पूरे विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। गौर हो कि सुधीर शर्मा के निवास पर शनिवार को सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे और सुधीर शर्मा चादर ओढ़ कर धूप में बारी-बारी कार्यकर्ताओं से मिल रहे थे। इस मौके पर उनके साथ चुनाव पर्यवेक्षक योगेश साहनी, पूर्व सीपीएस जगजीवन पाल, पूर्व विधायक यादविंद्र गोमा, प्रदेश महासचिव केवल सिंह पठानिया सहित पार्टी के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।