हफ्ते की हस्तियां

भावना सोकटा एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में

कर्म के हर क्षेत्र में अपना डंका बजाने वाली बेटियों की कामयाबी की जितनी खबरें पढ़ें उतनी कम हैं।  चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो या फिर अंतरिक्ष में जाना।  एक बार फिर कुछ ऐसा ही कारनामा कर दिखाया है हिमाचल की बेटी भावना सोकटा ने। शिमला  की भावना सोकटा ने 27 वर्ष की आयु में एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स, प्रोफिशिएंट यंग वूमन में अपना नाम दर्ज करवाया है। उनके नाम 13 साल की पढ़ाई को मात्र सात साल में पूरा करने का रिकार्ड है। इस उपलब्धि के बाद हाल ही में भावना मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से मिलीं। मुख्यमंत्री ने उन्हें इस बेहतरीन व सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने भावना को हिमाचल का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं दीं। भावना ने साढ़े पांच साल के बीएचएमएस कोर्स के साथ तीन साल की बीए की। बाद में दो साल की एमए, एमबीए एक साथ की। भावना भारत सहित छह देशों की पहली छात्रा हैं, जिसका नाम एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज हुआ है।

कोल डेकाथलान विश्व खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

जर्मनी  के 21 वर्षीय निकल्स कोल ने विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पुरुष के डेकाथलान का खिताब जीत लिया। निकल्स कोल डेकाथलान का विश्व खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए। कोल ने 8691 अंंकों  के साथ स्वर्ण पदक जीता। इस्टोनिया के मैकल उइबो ने 8604 अंकों के साथ रजत और कनाडा के डेमियन वॉनर्र (8529 अंक) ने कांस्य पदक जीता ।