हफ्ते की हस्तियां

तान्या अरोड़ा को मिला 42 लाख का पैकेज

उन माता-पिता का सिर भी गर्व से ऊंचा होता है जिनके बच्चे अच्छी उपलब्धि प्राप्त करते हैं। ऐसी ही उपलब्धि प्राप्त की है लवली प्रोफैशनल यूनिवर्सिटी में बीटेक कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग की फाइनल ईयर की छात्रा तान्या अरोड़ा ने। उनको माइक्रोसॉफ्ट ने 42 लाख रुपए की जॉब ऑफर की है। यह वर्ष 2019 के लिए रीजन में एक इंजीनियरिंग फ्रेशर द्वारा प्राप्त उच्चतम पेशकश है। तान्या को माइक्रोसाफ्ट के इंडिया आर एंड डी सेंटर हैदराबाद में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की जॉब की पेशकश की गई है। गौरतलब है कि एलपीयू ने पिछले तीन वर्षों से लगातार अपने विद्यार्थियों की रिकार्ड प्लेसमेंट देखी है। अति प्रसन्न तान्या सांझा करती है कि मैं माइक्रोसॉफ्ट के साथ काम करने का अवसर प्राप्त करने पर अति उत्साहित हूं। मैंने कंपनी में इंटर्नशिप की और वहां मेरा अच्छा अनुभव रहा। अब मेरे लिए, माइक्रोसॉफ्ट टीम मेंबर के रूप में चयनित होना वास्तव में एक बड़े सपने के सच होने के समान है।

प्रो कबड्डी में बंगाल की जीत का हीरो बलदेव

प्राे कबड्डी लीग के सातवें सीजन में बंगाल की टीम ने पहली बार खिताबी जीत हासिल की है। मनिंद्र सिंह की गैरमौजूदगी में मोहम्मद नबीबक्श ने टीम को जीत दिलाई। हिमाचली गबरू बलदेव सिंह ने भी इस मुकाबले में अहम योगदान दिया और टीम को खिताबी जीत दिलाई। बंगाल वॉरियर्स के डिफेंडर बलदेव सिंह की इस जीत पर नालागढ़ में जश्न का माहौल है, खिताब जीतने के बाद बलदेव के परिजनों व प्रशंसकों ने उनके पैतृक गांव में मिठाइयां बांटकर खुशियां मनाई। प्रो कबड्डी लीग के सातवें सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले  खिलाडि़यों को अवार्ड से नवाजा गया। प्रो कबड्डी के सातवें सीजन की विजेता बंगाल वॉरियर्स के स्टार डिफेंडर बलदेव ने कहा कि उनका सपना एशियन गेम्स में खेलना और पदक लाना है। बंगाल वॉरियर्स के प्रो कबड्डी लीग का सातवां सीजन जीतते ही टीम पर जमकर पैसों की बरसात हुई। टीमों और खिलाडि़यों को पुरस्कार के तौर पर कुल आठ करोड़ रुपए दिए गए। पुरस्कार की यह राशि अन्य शीर्ष लीगों के बराबर है। प्लेऑफ में पहुंचने वाली सभी टीमों को भी पुरस्कार के रूप में कुछ राशि मिलेगी।