हम मुंहतोड़ जवाब देने में देरी नहीं करेंगे

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को दी चेतावनी

नई दिल्ली – एलओसी पर पाकिस्तान की तरफ से हो रहे सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है। उन्होंने मंगलवार को नेवल कमांडर कान्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि भारत कभी भी ऑफेंसिव नहीं रहा है। हमनें कभी किसी देश पर पहले आक्रमण नहीं किया है, लेकिन हमारी तरफ जो भी बुरी नजर से देखेगा उसे मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार रहते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं इस बात के प्रति आश्वस्त हूं कि हमारी समुद्री शक्ति और सीमा नौसेना के सुरक्षित हाथों में है। पहले के मुकाबले आज हमारी सुरक्षा व्यवस्था इतनी चाकचौबंद है कि अब हम मुंबई हमले जैसे किसी घटना नहीं होने देंगे और सबसे खास बात यह है कि नौसेना देश की सीमाओं की सुरक्षा स्वदेशी उपकरणों के इस्तेमाल से कर रही है। राजनाथ सिंह ने इस दौरान कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो सरकार रक्षा बजट को बढ़ाएगी। हमारी तीनों ही सेनाएं आयात होने वाले उपकरणों पर निर्भरता कम करने का प्रयास कर रही हैं। बता दें कि यह कोई पहला इससे पहले राजनाथ ने पाक पीएम इमरान खान पर निशाना साधते हुए कहा था कि इमरान कार्टून बनाने वालों के लिए कंटेंट तैयार कर रहे हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर में हमारे प्रगतिशील कदमों को जब वैश्विक समर्थन मिल रहा है, ऐसे में पाकिस्तानी प्रधानमंत्री दर-दर पर जाकर कार्टून बनाने वालों के लिए कंटेंट तैयार कर रहे हैं। हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की अमरीका यात्रा ने भारत के एक महाशक्ति के रूप में उभरने को दर्शाया है। हमने देखा कि कैसे खचाखच भरे स्टेडियम में मोदी जी का स्वागत अमरीका के शीर्ष नेताओं ने किया। इस दौरान रक्षा मंत्री ने 1971 के युद्ध में पाकिस्तान के खिलाफ असाधारण भूमिका निभाने के लिए भारतीय नौसेना की सराहना की।