हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम को मिला अवार्ड

चंडीगढ़ – हरियाणा विद्युत उत्पादन निगम (एचपीजीसीएल) जो कि हरियाणा सरकार का एक उपक्रम है, को इंस्टीच्यूट ऑफ कास्ट अकाउंट ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 16वें नेशनल अवार्ड फॉर एक्सीलेंस इन कोस्ट मैनेजमेंट-2018 में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है, वहीं एनएचपीसी को इसमें द्वितीय स्थान मिला है। यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न वर्गों में सरकारी एवं गैर-सरकारी उपक्रमों को दिया जाता है। एचपीजीसीएल को यह पुरस्कार ‘ऊर्जा के उत्पादन, वितरण एवं प्रसारण’ की श्रेणी में दिया गया है। यह पुरस्कार प्रतिभागियों का एक स्वतंत्र रेटिंग संस्थान (केयर रेटिंग लिमिटेड) द्वारा विस्तृत मूल्यांकन कर विशेषज्ञों की स्क्रीनिंग कमेटी (ओएनजीसी विदेश लिमिटेड के वित्त निदेशक विवेकानंद की अध्यक्षता वाली) के अनुमोदन के बाद प्रख्यात विद्वानों की पंचायत (सुभाष चंद्र गर्ग, वित्त सचिव एवं सचिव डीईएए भारत सरकार की अध्यक्षता वाली) द्वारा चयनित संस्थान को दिया जाता है। यह पुरस्कार हाल ही  में दिल्ली में राज्य मंत्री वित्त एंव कारपोरेट मामले, भारत सरकार एवं सुभाष चंद्र गर्ग, सचिव (बिजली) भारत सरकार द्वारा बलविंदर सिंह अध्यक्ष, आईसीएआई एवं अन्य की उपस्थिति में प्रदान किए गए।