हिमाचली क्रिकेट का और चमकेगा नाम

धर्मशाला  – हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण धूमल ने बुधवार को बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष का जिम्मा संभाल लिया है। अरुण धूमल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने पर एचपीसीए में खुशी की लहर है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों का दावा है कि इससे हिमाचल में क्रिकेट ही नहीं अन्य खेलों को भी बढ़ावा मिलेगा। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक संजय शर्मा ने कहा कि अरुण धूमल के कोषाध्यक्ष बनने से प्रदेश के क्रिकेट को एक नई गति मिलेगी।  अरुण धूमल का प्रशासनिक अनुभव काफी अच्छा है। उन्होंने कहा कि जिस तरह क्रिकेट के नए प्रयोग अनुराग ठाकुर ने किए और उन्हें कामयाबी मिली। उसी तरह से अरुण धूमल भी प्रशासनिक अनुभव के आधार पर बीसीसीआई व हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन को नई दिशा की ओर ले जाएंगे।  वहीं, हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव सुमित शर्मा ने कहा कि अरूण धूमल के बीसीसीआई कोषाध्यक्ष बनने से समूची एसोसिएशन में खुशी की लहर है। अरुण धूमल को बड़ी जिम्मेदारी मिलने से एचपीसीए और अधिक मजबूत होगी।