हिमाचली मुक्केबाज जितेंद्र सेमीफाइनल में

बद्दी में नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में यूपी के सुनील हराए

बद्दी – बद्दी यूनिवर्सिटी में चल रही एलीट नेशनल मेन्स बॉक्सिंग चैंपियनशिप के पांचवें दिन क्वार्टर फाइनल में हिमाचली मुक्केबाज जितेंद्र ने यूपी के मुक्केबाज सुनील को चित्त कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जितेंद्र बनाम सुनील के मुकाबले में एक मुक्केबाज के चोटिल होने के बाद जितेंद्र को विजयी घोषित कर दिया गया। सेमीफाइनल में जितेंद्र एसएससीबी के दुर्गा राव से भिड़ेंगे। मंगलवार को क्वार्टर फाइनल राउंड में कुल 40 मुकाबले हुए।  मुकाबलों में हिमाचल के स्टार मुक्केबाज आशीष चौधरी व अयान को हार का सामना करना पड़ा। क्वार्टर फाइनल राउंड की शुरुआत सर्विसेज के विनोद तंवर (46-49 किग्रा) के धमाकेदार प्रदर्शन से हुई, जिन्होंने उत्तराखंड के सूरज सिंह मजीला को अपने पंच से  4-1 से बाहर कर दिया। इसी वर्ग में रेलवे के सोनू (46-49 किग्रा) ने भी प्रभावी प्रर्दशन किया और यूपी के अपने प्रतिद्वंद्वी अंकित चौहान पर मुक्के बरसाते हुए 5-0 से हराया। महाराष्ट्र के अजय पेंडोर ने छत्तीसगढ़ के अमित  को 4-1 से मात दी। रेलवे के नमन तंवर ने राजस्थान के अखिल पूनिया के खिलाफ 5-0 से मुकाबला जीता। वेल्टर श्रेणी में हिमाचल के अयान परिहार को अमित कुमार से हार का सामना करना पड़ा। सर्विसेज के नवीन बू ने रिंग में कदम रखते ही जबरदस्त शुरुआत की और हरियाणा के पवन के छक्के छुड़ा दिए। अखिल भारतीय पुलिस का प्रतिनिधित्व करने वाले प्रमोद ने महाराष्ट्र के दुष्यंत पर आसान जीत दर्ज की। हिमाचल के स्टार मुक्केबाज आशीष चौधरी (75 किग्रा) को उनकी कड़ी मेहनत के बावजूद रेलवे के रोहित टोकस से जजों के विवादास्पद निण्र्ीय के चलते हार का सामना करना पड़ा। राजस्थान के रोशन ने प्रतिद्वंद्वी को 3-2 से हराया, जबकि महाराष्ट, के सौरभ और चंडीगढ़ के कुलदीप की बाउट के आक्रामक मोड़ के बाद रेफरी को बीच में ही रोकना पड़ा और महाराष्ट्र के सौरभ को विजयी घोषित किया गया।