हुसैनी में डाक्टरों ने संभाला मोर्चा

एक साथ 50 लोगों के बीमार होने पर प्रशासन सतर्क

नारायणगढ़ – गांव हुसैनी में स्वास्थय विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थय जांच शिविर में पीएचसी अंबली के इंचार्ज डा. मंयक गुप्ता के नेतृत्व में 137 लोगों की जांच की गई और बुखार के रोगियों के रक्त की जांच के लिए स्लाइड भी बनाई गई। इसके अलावा डेंगू रोग की आशंका के चलते बुखार के रोगियो की जांच के लिए सैम्पल भी लिए गए। डा. अमित, डा. सुनील हरी अंबाला, डा. नीतिका ने रोगियों की जांच की। डा. मयंक ने बताया कि स्वास्थय विभाग की टीम ने सरपंच रामकरण के साथ गांव में डोर टू डोर जाकर घरों में सर्वे किया, जिसमें लोगों को बुखार के लक्ष्ण, उसकी जांच व बचाव के उपाय बताए। उन्होंने बताया कि दो घरों में डेंगू मच्छर का लारवा मिला जिसे नष्ट किया गया। सरपंच रामकरण ने बताया कि गांव में स्वास्थय विभाग के सहयोग से डेंगू रोधी दवाई का स्प्रे करवाया गया है और लोगों को भी स्वच्छता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। फोगिंग भी करवाई गई है। ग्रामीणों को बताया गया है कि डेंगू मच्छर कैसे पनपता है और इसको कैसे नष्ट किया जा सकता है।

एसडीएम ने किया था दौरा

उल्लेखनीय है कि गत दिवस एसडीएम अदिति ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ गांव हुसैनी का दौरा किया और वहां पर साफ.-सफाई व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी ली तथा जरूरी दिशा निर्देश दिये थे। इस मौके पर ग्रामीणों व गांव के सरपंच रामकरण ने एसडीएम को बताया कि गांव में हॉल ही में दो महिलाओं की मृत्यु हो चुकी है।