होली से हरिद्वार को चले बस

पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन भरमौर ने सरकार से लगाई फरियाद

भरमौर –पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन भरमौर ने उपमंड़ल मुख्यालय से हरिद्धार के लिए बस सेवा आरंभ करने की मांग एक दफा फिर प्रमुखता से उठाई है। एसोसिएशन का कहना है कि इस मांग को कई बार उठा चुके है। मगर बावजूद इसके अभी तक इस पर गंभीरता से नहीं लिया गया है। लिहाजा संघ ने दोबारा से मांग को जोर शोर से उठाया है। पेंशनर कल्याण संघ भरमौर इकाई की शनिवार को चौरासी होटल में संपन्न बैठक में इस मुद्दे को लेकर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष धीरज ठाकुर ने की। इस दौरान संघ ने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विस्तारपूवक चर्चा की। बैठक में सदस्यों ने होली से हरिद्वार और भरमौर से शिमला के लिए बस सेवा आरंभ करने की मांग सरकार के समक्ष उठाई है। सदस्यों का कहना था कि इन मांगों को कई बार उठा चुके है, लेकिन अभी तक इस दिशा में कोई कारवाई नहीं हो पाई है। सदस्यों ने सरकार से आग्रह किया है कि दोनों रूट पर बस सेवा आरंभ करने की दोबारा मांग उठाई है। संघ ने गत साल हिमपात से हुए भारी नुकसान पर प्रशासन व सरकार की ओर से अभी तक मुआवजा प्रदान नहीं किया है। उन्होंने मांग की है कि जल्द पीडि़त बागबानों को मुआवजा जल्द प्रदान किया जाए। संघ ने पेंशनरों को एक हजार रुपए चिकित्सा भत्ता तय करने की मांग सरकार के समक्ष रखी है। इसके अलावा सरकार ने भरमौर में सेब मंडी खोलने का मामला दोबारा उठाया है।