13 को नहीं होगा जनमंच

प्रदेश सरकार ने उपचुनाव के चलते टाला कार्यक्रम

शिमला – प्रदेश में 13 अक्तूबर रविवार को होने वाला जनमंच कार्यक्रम टाल दिया गया है। इस बार रविवार को जनमंच नहीं होगा। इसे लेकर ग्रामीण विकास विभाग ने पत्र निकाला है। यह पत्र सभी जिलाधीशों को भेजा गया है, जिन्हें सूचित किया गया है। फिलहाल 13 अक्तूबर को होने वाला जनमंच कार्यक्रम नहीं होगा। इसको लेकर पहले पूरा शेडयूल जारी कर दिया गया था और मंत्रियों को भी बता दिया गया था कि जनमंच में उन्हें कहां-कहां पर जाना है, मगर अब इसे रद्द कर दिया गया है। इस बार 18वां जनमंच होना था, जिसके लिए जिलाधीशों ने तैयारियां भी कर ली थीं। जिलाधीशों ने आगे एसडीएम व ब्लॉक स्तर तक अधिकारियों को काम में लगाया हुआ था, क्योंकि प्रदेश में विधानसभा के उपचुनाव चल रहे हैं और 21 अक्तूबर को मतदान होना है।  इसके लिए बेशक दो जिलों में आदर्श चुनाव आचार संहिता लगी है, मगर सरकार आचार संहिता के उल्लंघन का कोई जोखिम नहीं उठाना चाहती, जिस कारण से जनमंच कार्यक्रम को रद्द कर दिया गया है। बताया जाता है कि जनमंच का अगला आयोजन चुनाव के बाद ही होगा। ग्रामीण विकास विभाग ने लिखित सूचना सभी जिलाधीशों को भेजी है। विभागीय सचिव की ओर से यह पत्र जारी हुआ है, जिसके बाद जिलों में जनमंच की तैयारियों को फिलहाल बंद कर दिया गया है।