21 रुपए ज्यादा किराया लेने पर 2500 जुर्माना

सुजानपुर – निजी बस के कंडक्टर द्वारा 21 रुपए अधिक किराया वसूलने पर बस मालिक को 2500 रुपए जुर्माना ठोंका गया है। मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर कंडक्टर द्वारा तीन सवारियों से निर्धारित किराए से अधिक वसूलने की शिकायत की गई थी। इसके बाद यह कार्रवाई की गई है। बता दें कि 18 अक्तूबर को तीन लड़के एक निजी बस में सवार होकर पालमपुर में सेना भर्ती के लिए गए। लड़कों ने परिचालक को पैसे दिए, लेकिन उसने 73 के बदले, उनसे 80 रुपए प्रति सवारी के हिसाब से किराया वसूला। वहीं, उन्हें टिकट भी नहीं दी। मौके पर ही तीनों लड़कों ने मुख्यमंत्री शिकायत केंद्र 1100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई। इसके बाद क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी हमीरपुर द्वारा बस परिचालक और बस मालिक को कार्यालय में बुलाया गया। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि 21 रुपए ज्यादा किराया वसूलने पर विभाग ने बस मालिक को 2500 जुर्माना लगाया है। बस मालिक द्वारा जुर्माने का भुगतान कर दिया गया है।