240 पात्र महिलाओं को गैस कनेक्शन

विश्राम गृह परिसर में सदर विधायक पवन नैयर ने लाभार्थियों को बांटी सौगात

चंबा – जिला मुख्यालय स्थित लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह परिसर में गुरुवार को आयोजित सादे समारोह में छह पंचायतों की 240 पात्र महिलाओं को गैस क्नेक्शन बांटे गए। सदर विधायक पवन नैयर ने महिलाओं को गैस क्नेक्शन की सौगात बांटी। गुरूवार को गैस क्नेक्शन की सौगात पाने वालों में जडेरा, कैला, सराहन, कीडी, कोलका व साच पंचायत की महिलाएं शामिल रहीं। सदर विधायक पवन नैयर ने बताया कि केंद्र की उज्जवला योजना से छूटे परिवारों को प्रदेश सरकार द्धारा हिमाचल गृहिणी सुविधा योजना के तहत कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि पात्र परिवारों को चरणबद्ध तरीके से गैस क्नेक्शन उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। उन्होंने भाजपा सरकार के डेढ वर्ष के कार्यकाल में हल्के में हुए विकास कार्यो का ब्यौरा भी पेश किया। इस मौके पर डीएफसी चंबा अरविंद शर्मा, भाजपा मंडल चंबा के महामंत्री धीरज नर्याल, नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनिंद्र पुरू, पार्षद धीरज बडयाल व पूर्व पार्षद तीर्थ सिंह सहित विभिन्न पंचायतों के प्रतिनिधियों समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।